गुडग़ांव, कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए जिला
प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों के निगम पार्षदों के सहयोग से निशुल्क
कोरोना जांच शिविर आयोजन किए जाने का बीड़ा उठाया हुआ है। प्रतिदिन शहर
के विभिन्न क्षेत्रों में इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम
में नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उप महापौर यशपाल बतरा व क्षेत्र की निगम
पार्षद मधु बतरा द्वारा मदनपुरी क्षेत्र स्थित चोटी पंचायत घर परिसर में
मंगलवार को निशुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 97
लोगों की निशुल्क कोरोना जांच की गई, जिनमें से 10 लोगों को कोरोना
संक्रमित होना बताया गया है। यशपाल बतरा का कहना है कि रोगियों को
चिकित्सकों ने आइसोलेशन में रहने का परामर्श भी दिया। उनका कहना है कि
कोरोना महामारी को सामूहिक प्रयास से ही रोका जा सकता है। इसके लिए लोगों
को जागरुक करना होगा। शिविर को सफल बनाने में डा. अनंत, डा. प्रशांत, डा.
नीलम, सुमन, कांता, निशा, किरणबाला, मंजीत, सुंदरपाल आदि का सहयोग रहा।
Comment here