गुडग़ांव, चीन की कायरतापूर्ण कार्यवाही से देशवासियों में
चीन के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। जहां देशवासियों ने चीनी
सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए कायरतापूर्ण हमले का विरोध किया
जा रहा है, वहीं चीन निर्मित सामान की होली जलाई जा रही है। कुछ
बुद्धिजीवियों ने तो चीन निर्मित सामान व चीनी सरकार के विरुद्ध अपना रोष
प्रदर्शन करने के लिए अपने घरों के बाहर चीन के राष्ट्रपति का पोस्टर भी
लगा दिया है, जिस पर लिखा है से नो टू चाइना प्रॉडक्टस। सैक्टर 4 निवासी
वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप मेहता का कहना है कि यदि हम सब भारतवासी अपने घर,
दुकान, प्रतिष्ठान आदि के बाहर इसी प्रकार का पोस्टर लगा दें तो जहां चीन
को हम आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं, वहीं देशवासियों को चीन निर्मित
सामान का बहिष्कार करने के लिए भी जागरुक कर सकते हैं। अधिवक्ता मेहता का
कहना है कि हम सब देश की सीमा पर जाकर लड़ तो नहीं सकते, लेकिन चीन
निर्मित सामान का बहिष्कार तो कर ही सकते हैं, जिससे उसकी आर्थिक रीढ़
टूट जाएगी। सभी देशवासियों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और अपने
घरों के बाहर से नो टू चाइना प्रॉडक्टस लिखे पोस्टर अवश्य लगाने चाहिए।
Comment here