NCRदेशराज्य

टिड्डी दल ने गुडग़ांव में दे डाली दस्तक शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मंडराता रहा टिड्डी दल शहरवासियों में चलती रही विभिन्न चर्चाएं

गुडग़ांव, पिछले कुछ दिनों से टिड्डी दल के राजस्थान में
आने की सूचनाएं मिल रही थी। गत दिवस टिड्डी दल रेवाड़ी आ पहुंचा। टिड्डी
को लेकर जिले के कृषि अधिकारी भी सचेत दिखाई दिए। शनिवार की प्रात: यह
टिड्डी दल रेवाड़ी से चलकर प्रात: साढ़े 10 बजे के करीब गुडग़ांव क्षेत्र
में प्रवेश कर गया। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डी दल को देखकर लोग
आश्चर्यचकित हो गए। शहरी क्षेत्र से लगते द्वारका एक्सप्रैस वे,
दौलताबाद, पालम विहार, राजेंद्रा पार्क, सूरत नगर, अशोक विहार, सैक्टर 5
क्षेत्र आदि में टिड्डी दल घरों के ऊपर मंडराता दिखाई दिया। जहां लोगों
ने सुरक्षा की दृष्टि से अपने घरों की दरवाजा व खिड़कियां बंद कर ली थी,
वहीं वे टिड्डी दल को उड़ाने के लिए बर्तन आदि बजाते हुए भी दिखाई दिए।
यह टिड्डी दल गुडग़ांव के मुख्य सदर बाजार व शहर के अधिकांश क्षेत्रों में
प्रवेश नहीं कर सका। बताया जाता है कि हवा के रुख के चलते ये टिड्डी दल
दिल्ली की ओर कूच कर गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इतनी भारी
संख्या में टिड्डियां उन्होंने आज तक नहीं देखी थी। टिड्डियां जिधर से
गुजर रही थी, वे अपना मल त्याग कर रही थी। जिसे लेकर लोगों में तरह-तरह
की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ देर तक टिड्डियां शहर की ऊंची इमारतों पर
बिखरी दिखाई दी। जानकारों का कहना है कि गुडग़ांव में अधिकांशत: हरियाली व
फसल आदि खत्म हो चुकी है। गगनचुंबी पत्थर की इमारतें बनी हुई हैं, इसलिए
टिड्डी दल का कोई विशेष प्रभाव गुडग़ांव पर नहीं पड़ा है। हालांकि जिला
प्रशासन ने जिलेवासियों के लिए सावधानी के तौर पर एडवाइजरी भी जारी कर दी
थी। बताया जाता है कि जिले के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों
ने टिड्डी दल से अपनी फसलों को बचाने के लिए अपने खेतों में पहरा भी देना
शुरु कर दिया था, ताकि वे टिड्डी दल से अपनी फसलों को बचा सकें।

Comment here