गुडग़ांव, कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या दिन-प्रतिदिन
गुडग़ांव जिले में बढ़ती जा रही है। हालांकि गत सप्ताह के मुकाबले इस
सप्ताह कोरोना पॉजिटिव के मामलों में कमी अवश्य आई है। गत दिवस भी जहां
133 मामले संक्रमण के मिले, वहीं कोरोन से 3 लोगों की जान भी चली गई,
जिसे लेकर लोग चिंतित हैं। कोरोना से ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की
संख्या में वृद्धि अवश्य देखी जा रही है। गत दिवस भी 117 मरीज गुडग़ांव
जिले में ठीक होकर अपने घर चले गए। ठीक होने वाले मरीजों की दर में
वृद्धि होने का श्रेय जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को
जाता है, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन बुधवार को प्रात: कालीन बुलेटिन
के अनुसार 84 नए मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आ गए हैं। कोरोना का
प्रकोप शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फैलता दिखाई दे रहा है। पुराने व नए
गुडग़ांव में कोई भी क्षेत्र यहां तक कि पॉश कालोनियां भी कोरोना की चपेट
में आई बताई जा रही हैं। नगर निगम क्षेत्र के अधीन आने वाले ग्रामीण
क्षेत्रों में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या में वृद्धि हो रही है। दिल्ली
सीमा से लगते डूण्डाहेड़ा, मौलाहेड़ा, सिरहौल, नाथूपुर, चकरपुर,
वजीराबाद, न्यू पालम विहार आदि क्षेत्रों में कोरोना पीडि़त बड़ी संख्या
में मिले हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए पूरी
व्यवस्था की हुई है। सूर्य विहार कालोनी में भी कोरोना के 4 पीडि़त मिले
बताए जाते हैं। उन्हें उनके ही घर में क्वारंटीन कर दिया गया है। जिले के
सोहना सिविल अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक भी कोरोना की चपेट में आ गया
बताया जाता है। इसी प्रकार भूमि अधिग्रहण विभाग में भी कार्यरत असिस्टेंट
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है, जिससे विभाग के
अन्य कर्मियों मे हडक़ंप मचा हुआ है। अन्य कर्मियों के भी कोरोना टेस्ट
कराए जा रहे हैं। कहीं वे भी कोरोना की चपेट में न आ गए हों। गत दिवस
सिविल लाइन स्थित एक बैंक के प्रबंधक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिससे 2
दिन के लिए बैंक को बंद करना पड़ा, ताकि सैनिटाइज आदि कराया जा सके। जिन
क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों को नगर निगम
सैनिटाइज करा रहा है, ताकि अन्यों के ऊपर इस संक्रमण का कोई असर न हो
सके। उधर विभिन्न कालोनियों में संक्रमितों के घरों से कूड़ा न उठाए जाने
की शिकायत भी नगर निगम प्रशासन तक पहुंची है। नगर निगम ने संक्रमितों के
घर से सप्ताह में 2 बार कूड़ा उठाने की व्यवस्था भी कराई बताई जा रही है।
कंटेनमेंट जोन की संख्या जिले में 100 पार कर चुकी है। जिला प्रशासन
लोगों से बार-बार आग्रह भी कर रहा है कि वे जिला प्रशासन के जारी
दिशा-निर्देशों का पालन करें। सामाजिक दूरी बनाए रखें व घर से निकलते हुए
सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का अवश्य इस्तेमाल करें, लेकिन कुछ
लापरवाह लोग जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते दिखाई नहीं दे
रहे हैं। अनलॉक वन के 24वें दिन शहर के विभिन्न बाजारों में ग्राहकों की
संख्या कम ही दिखाई दी। लोग अति आवश्यक कार्यों से ही बाजार मे जा रहे
हैं।
Comment here