NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

अनलॉक वन का 22वां दिन सोमवार का दिन जिला प्रशासन के लिए रहा राहत भरा कुल 85 नए मामले आए कोरोना पॉजिटिव के 102 मरीज ठीक होने के बाद हुए डिस्चार्ज, 2 लोगों की हुई मृत्यु जिले में कोरोना से मरने वालों की मौत बनी है चिंता का विषय प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन कोरोना से बचाव में हैं जुटे

गुडग़ांव, कोरोना वायरस महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है।
्हर देश अपने देशवासियों को कोरोना के प्रकोप से बचाने में जुटा है। भारत
भी इससे अछूता नहीं रहा है। देश के कुछ प्रदेशों में कोरोना पीडि़तों की
संख्या बढ़ती जा रही है। इसी प्रकार हरियाणा प्रदेश में भी कोरोना
पीडि़तों में वृद्धि हो रही है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी
वृद्धि हो रही है। गुडग़ांव में कोरोना का प्रकोप प्रदेश के अन्य जिलों से
अधिक देखने को मिल रहा है, जिससे आम आदमी चिंतित नजर आने लगा है। हालांकि
प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने कोरोना पीडि़तों को हरसंभव सहायता की हुई
है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या में हो रही वृद्धि भी चिंता
में डाल रही है। हालांकि पॉजिटिव लोगों में से ठीक होकर जाने वालों की
संख्या में भी वृद्धि हो रही है, लेकिन कुछ लापरवाह लोग ऐसे भी हैं जो
कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे
हैं। ऑटो मोबाइल क्षेत्र में कार्यरत 17 सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव पाए गए थे,
जिन्हें मानेसर क्षेत्र में क्वारंटीन किया गया था, लेकिन वे बिना बताए
ही वहां से गायब हो गए। हालांकि पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने भागदौड़ कर
फरार हुए सभी कोरोना पॉजिटिव की जानकारी प्राप्त कर ली है और उनके खिलाफ
मामला भी दर्ज कर लिया तथा उनका उपचार किया जा रहा है। उधर जिला प्रशासन
कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंटेनमेंट क्षेत्र की
संख्या भी बढ़ा दी है। अब गुडग़ांव जिले में 107 कंटेनमेंट जोन बनाए गए
हैं और इनकी जिम्मेदारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है, ताकि
कोरोना पीडि़तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और कोरोना के प्रकोप
को आस-पास के क्षेत्रों में बढऩे से रोका जा सके। सोमवार का दिन
स्वास्थ्य विभाग के लिए थोड़ा राहत भरा रहा। गुडग़ांव में 24 घंटे में 85
नए मामले कोरोना पॉजिटिव के आए हैं, जबकि 102 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन
2 कोरोना पॉजिटिव की उपचार के दौरान मौत भी हो गई है। इस प्रकार अब
गुडग़ांव जिले में कोरोना पॉजिटिव बढक़र 4512 हो गए हैं। इनमें से 2626
कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। अब जिले
में 1820 एक्टिव केस बताए जाते हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 66
तक पहुंच गई है। जिला प्रशासन कोरोना पर नियंत्रण पाने में लगा हुआ है।
प्रदेश सरकार व उच्चाधिकारियों की निगाहें भी गुडग़ांव पर लगी हैं। वे
पल-पल की जानकारी जिला प्रशासन से ले रहे हैं और प्रशासन को आवश्यक
दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। अनलॉक वन के 22वें दिन शहर में यातायात
सामान्य रहा। बाजार में खरीददारी के लिए ग्राहक कम संख्या में पहुंच पा
रहे हैं। कुछ लोग जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों की अवेहलना करते हुए
दिखाई दिए। हालांकि मास्क न पहनने वालों का प्रशासन से चालान काटना शुरु
किया हुआ है।

Comment here