NCRदेशराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

अनलॉक वन का 21वां दिन कोरोना पीडि़तों की संख्या में वृद्धि होने से है हर कोई चिंतित विभिन्न अस्पतालों में भी कोरोना पीडि़तों के उपचार की प्रशासन ने की है व्यवस्था रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट को लेकर कर्मियों को किया गया है प्रशिक्षित 20 वाहन जिले में लोगों को कोरोना के प्रति कर रहे हैं जागरुक लापरवाह लोग नहीं कर रहे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन

गुडग़ांव, कोरोना वायरस के प्रकोप से देश ही नहीं, अपितु
पूरा विश्व पीडि़त है। देश के विभिन्न प्रदेशों में कोरोना पीडि़तों की
संख्या भी बढ़ती जा रही है, जिससे प्रदेशवासी चिंतित नजर आने लगे हैं।
हरियाणा के विभिन्न जिलों में भी कोरोना पीडि़तों की संख्या में
दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है। प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना
संक्रमित मरीजों की संख्या गुडग़ांव जिले में ही है और कोरोना से मरने
वालों की संख्या भी प्रदेश के अन्य जिलों से अधिक है। हालांकि प्रदेश
सरकार व जिला प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था की हुई
है। पीडि़तों के कोरोना टेस्ट की व्यवस्था भी जिला प्रशासन ने प्राथमिकता
के आधार पर की है। रेपिड एंटीजेन डिटेक्शन टेस्ट को लेकर गुडग़ांव में
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी रविवार को किया गया। इस प्रशिक्षण
कार्यक्रम में 10 जिलों से 30 प्रतिभागी शामिल हुए और उन्हें इस टेस्ट की
पूरी जानकारी भी दी गई, ताकि कोरोना पीडि़तों के टेस्ट बिना किसी बाधा के
कराए जा सकें। बताया जाता है कि इस टेस्ट के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव
मरीजों की पुष्टि 15 मिनट में तथा निगेटिव आने वालों की पुष्टि 30 मिनट
में हो सकेगी। कोरोना पीडि़तों के उपचार के लिए शहर के विभिन्न निजी
अस्पतालों में भी व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार कोरोना पीडि़तों के लिए
बनाए गए कंटेनमेंट जोनों में भी जिला प्रशासन ने पूरी चौकसी की हुई है।
इन कंटेनमेंट जोनों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों की तैनाती भी
जिला प्रशासन ने की है, ताकि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का इन
क्षेत्रों में पूरा पालन कराया जा सके। अनलॉक वन के 21वें दिन रविवार
होने के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन सामान्य ही रहा। जिला
प्रशासन ने रविवार को शहर के मुख्य सदर बाजार व साथ लगते अन्य बाजारों को
भी बंद करने की घोषणा की हुई है। क्योंकि रविवार को अवकाश होने के कारण
बड़ी संख्या में श्रमिक मुख्य बाजार में पहुंच जाते हैं, जिससे सामाजिक
दूरी का पालन नहीं हो पाता। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने
यह व्यवस्था की है। हालांकि आम दिनों में भी कुछ लापरवाह लोग सामाजिक
दूरी का पालन न करने में अपना बडप्पन समझते हैं। उनको यह मालूम नहीं कि
उनकी छोटी सी लापरवाही अन्य लोगों को भी अपनी चपेट में ले सकती है। जिला
प्रशासन फेस मास्क का इस्तेमाल करने व सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान भी चलाए हुए है। इसके लिए
प्रशासन ने 20 जागरुकता अभियान वाहनों को भी रवाना किया हुआ है, जिसमें
जिलेवासियों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन
अपनी ओर से कोरोना को लेकर पूरी तरह से सजग है।

Comment here