NCRदेशराज्य

आज रविवार को पड़ेगा जून माह का दूसरा ग्रहण दिन में ही होगा रात होने का आभास सूर्य ग्रहण को लेकर लोग हैं बड़े उत्साहित

गुडग़ांव, आज रविवार को पूरे भारत में खंडग्रास रुप में
सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। ये सूर्य ग्रहण प्रात: 9 बजकर 15 मिनट से शुरु
होगा और अपराह्न 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगा। ग्रहण का कुल समय 5 घंटा
48 मिनट बताया जा रहा है। पंडित डा. मनोज शर्मा का कहना है कि सूर्य
ग्रहण का सूतक शनिवार की रात्रि 9 बजकर 16 मिनट से शुरु हो जाएगा, जो
ग्रहण समाप्ति होने पर ही खत्म होगा। भारत में ही नहीं, अपितु पूरा विश्व
कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है और इसी दौरान सूर्य ग्रहण भी पड़
रहा है। सूर्य ग्रहण का असर कोरेाना वायरस पर भी पडऩे की संभावना व्यक्त
की जा रही हैं। माना जा रहा है कि कोरोना का प्रकोप बढ़ सकता है। ज्योतिष
क्षेत्र में भी इस सूर्य ग्रहण को अच्छा नहीं बताया जा रहा है। पंडित
मनोज शर्मा का कहना है कि 38 साल बाद इस महीने का दूसरा ग्रहण पड़ रहा
है। उनका कहना है कि दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर ग्रहण अपने शिखर पर होगा।
जहां चंद्रमा सूर्य के लगभग 99 प्रतिशत भाग को ढक लेगा। यह अदभुत नजारा
भारत के लोग भी देख सकेंगे। दिन में ही रात का एहसास लोग कर सकेंगे।
सूर्य ग्रहण के समय कोई शुभ कार्य शुरु नहीं करना चाहिए। इस सूर्य ग्रहण
को नग्र आंखों से देखना हानिकारक हो सकता है। बिना चश्मे के सूर्य ग्रहण
नहीं देखा जाना चाहिए। सूर्य से निकलने वाली यूवी किरणें अंधता का करण बन
सकती हैं। ग्रहण के समय संयम रखकर जप, ध्यान करने से कई गुणा फल मिलता
है। मान्यता है कि ग्रहण के समय भोजन करने वाला मनुष्य जितने अन्न के
दाने खाता है, उतने वर्षों तक अरुदुत्व में वास करता है। ग्रहण पूरा होने
पर सूर्य का शुद्ध बिम्ब देखकर भोजन करना चाहिए। उनका कहना है कि ग्रहण
के दिन पत्ते, तिनके, लकड़ी और फूल आदि नहीं तोडऩे चाहिए। 38 साल बाद एक
ही माह में 2 ग्रहण पडऩे को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं।

Comment here