NCRदेशराज्य

सरकार की नीतियों के विरोध में कम्युनिस्ट पार्टी ने मिनी सचिवालय पर किया प्रदर्शन

गुडग़ांव, माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय
कमेटी के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनोहर नगर, सूरत नगर, लक्ष्मण
विहार, पटेल नगर, फाजिलपुर आदि स्थानों पर धरना प्रदर्शन किए। पार्टी के
जिला सचिव एसएल प्रजापति का कहना है कि लघु सचिवालय पर भी सैकड़ों की
संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और केंद्र सरकार की नीतियों
का विरोध करते हुए आरोप लगाए कि कोरोना महामारी के समय में सरकार ने देश
की जनता को बर्बादी की ओर धकेल दिया है। बिना किसी पूर्व तैयारी एवं
योजना के तहत लॉकडाउन लागू किया गया, जिसके कारण प्रवासी व स्थानीय
मजदूरों, किसानों, दुकानदारों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों व दिहाड़ीदार
मजदूरों को परेशान कर रख दिया है। सभी वर्ग तबाही के कगार पर पहुंच गए
हैं। बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने केंद्र सरकार से
मांग की है कि आयकर न भरने वालों की श्रेणी में आने वाले सभी परिवारों को
6 माह की अवधि के लिए 7 हजार 500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता के रुप में
नकद दिए जाएं और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाया जाए। प्रवासी,
दिहाड़ीदार श्रमिकों व जरुरतमंद परिवारों को मुफ्त खाद्यान सामग्री
उपलब्ध कराई जाए, मनरेगा के तहत नियमित रुप से मजदूरों को मजदूरी दी जाए,
प्रदेश में ओलावृष्टि व अच्छी बारिश तथा अन्य आपदाओं से बर्बाद हुई फसलों
का किसानों  को मुआवजा दिया जाए, किसानों की खरीदी गई फसल का तुरंत
भुगतान कराया जाए, ठेका कर्मियों को नौकरी से न हटाया जाए,
प्रदर्शनकारियों को श्रमिक नेताओं कामरेड राजेंद्र सरोहा, विनोद
भारद्वाज, भारती देवी, ऊषा सरोहा, ईश्वर नास्तिक, प्रबीर भट्टाचार्य आदि
ने भी संबोधित किया।

Comment here