गुडग़ांव, गैर फिल्मी पृष्ठभूमि से बालीवुड में अपनी
प्रतिभा का परचम लहराने वाले क्रिकेट के लीजेंड महेंद्र सिंह धोनी पर बनी
फिल्म में धोनी का किरदार निभाकर बालीवुड के लीजेंड बने बिहार मूल के
बेहतरीन युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असमय निधन बड़ा ही स्तब्ध
करने वाला है। यह कहना है गुडग़ांव के रंगमंच कर्मियों का। उनका कहना है
कि एक युवा अभिनेता जिसे निश्चित रुप से बुलंदियों को छूना था, लेकिन काल
के कू्रर हाथों ने उसे छीन लिया है। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान
दे। रंगकर्मी सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बड़े ही आहत हैं।

https://t.me/dragon_money_mani/40