NCRदेशराज्य

कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए 42 दिवसीय मां बंगलामुखी महायज्ञ का पूर्णाहूति के साथ हुआ समापन सनातन धर्म ने नहीं दिया कभी किसी को धोखा : नरसिंहानंद महाराज

गुडग़ांव, कोरोना वायरस महामारी से देशवासियों व विश्व के
देशों को मुक्ति दिलाने तथा सनातन धर्म की रक्षा के लिए अखिल भारतीय संत
परिषद द्वारा 42 दिवसीय मां बंगलामुखी महायज्ञ का शुक्रवार को पूर्णाहूति
के साथ समापन हो गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष यति नरसिंहानंद
सरस्वती महाराज का कहना है कि इस यज्ञ का शुभारंभ गत एक मई से किया गया
था। प्रतिदिन यज्ञ का आयोजन किया जाता रहा। इस यज्ञ में बड़ी संख्या में
धर्मप्रेमी व समाजसेवी भी शामिल होते रहे हैं। महायज्ञ की प्रचंड
यज्ञाग्रि में साक्षात् परम पवित्र शिवलिंग के दर्शन भी हुए हैं। उनका
कहना है कि विश्व में केवल सनातन धर्म ही ऐसा है जो कभी भी किसी को धोखा
नहीं देता, लेकिन यह हम सभी का दुर्भाग्य है कि हम अपने धर्म को छोडक़र
पाखंड व आडम्बर की ओर आकर्षित होते जा रहे हैं। इसी कारण हम अपना गौरव
खोते जा रहे हैं। उन्होंने जनसमुदाय से आग्रह किया कि वे सभी अपनी
गलतियों को सच्चे मन से स्वीकार कर उन्हें धर्म की शरण में आ जाना चाहिए,
तभी सभी का कल्याण संभव हो सकेगा। महाराज जी का कहना है कि 42 दिवसीय मां
बंगलामुखी महायज्ञ में देशवासियों को कोरोना से मुक्ति दिलाने की
प्रार्थना भी ईश्वर से की गई। इस पूरे आयोजन में विभिन्न संस्थाओं के
प्रतिनिधियों विनोद सर्वोदय, आचार्य दीपक तेजस्वी, राजेश पहलवान, अनिल
यादव, धीरज नागर, शशि चौहान, बृजमोहन सिंह, सुबोध गर्ग, वीर सिंह त्यागी,
राजीव शर्मा, संजय यादव, ब्रह्मप्रकाश आदि का पूरा सहयोग रहा।

Comment here