गुडग़ांव, प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने
प्रदेशवासियों
को परेशान कर रख दिया है। गुडग़ांव में प्रतिदिन कोरोना
पीडि़तों की
संख्या बढ़ती ही जा रही है। कोरोना ने शहरी क्षेत्र में ही
नहीं, अपितु
ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसारने शुरु किए हुए हैं।
हालांकि जिला
प्रशासन ने इस महामारी को रोकने के लिए आवश्यक कदम भी उठाए
हुए हैं। जिले
में कोरेाना से मरने वालों की संख्या में हो रही वृद्धि ने
भी शहरवासियों
को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे बहुत से पीडि़त हैं जिनके एक
परिवार से
कई सदस्य कोरोना से पीडि़त हैं। जिला प्रशासन ने सरकारी
अस्पताल के
अलावा भी अन्य निजी अस्पतालों में कोरोना पीडि़तों के उपचार
की व्यवस्था
की हुई है, लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ जाने से यह व्यवस्था
भी कम प्रतीत
हो रही है। जिला प्रशासन और अधिक व्यवस्था करने में जुटा
है, ताकि कोरोना
पीडि़तों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना
पड़े। उधर
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना पीडि़तों की संख्या में
वृद्धि होती
जा रही है। गुडग़ांव-दिल्ली सीमाएं खुल जाने के बाद कोरोना
पीडि़तों की
संख्या में दिल्ली-गुडग़ांव में वृद्धि हुई बताई जा रही है।
अनलॉक वन के
11वें दिन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सामान्य रहा।
लोग जरुरी
काम से ही घरों से निकलते दिखाई दिए। जिला प्रशासन ने होम
आइसोलेशन में
रखे गए लोगों से आग्रह किया है कि वे अपना पूरा ख्याल रखें।
प्रशासन ने
उनके लिए एडवाइजरी भी जारी की है, लेकिन कोरोना पॉजिटिव की
बढ़ती संख्या
को देखते हुए शहरवासी अब भयभीत होने लगे हैं। वीरवार को भी
दिल्ली-गुडग़ांव
सीमाओं को सील करने को लेकर लोगों में चर्चा बनी रही।
हालांकि प्रदेश
सरकार ने अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। श्रमिकों की
कमी का सामना
उद्यमियों को करना पड़ रहा है। क्योंकि अधिकांश श्रमिक अपने
गृह प्रदेश
जा चुके हैं। गुडग़ांव में बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते
हुए प्रदेश
सरकार ने गुडग़ांव के सिविल सर्जन डा. जेएस पूनिया का नूंह में
तबादला भी
कर दिया है और नूंह में कार्यरत सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव
को गुडग़ांव
की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि वे और अधिक ऊर्जा से गुडग़ांव
में बढ़ रहे
कोरोना पॉजिटिव पर नियंत्रण पा सकें। उधर शहर के मुख्य सदर
बाजार में
भी खरीददारों की संख्या कम ही दिखाई दे रही है। लोग अपने घरों
से कम ही निकल
रहे हैं, जिससे दुकानदारों का चिंतित होना स्वभाविक है।
दुकानदारों
का कहना है कि कोरोना ने सभी कारोबार को प्रभावित कर रख दिया
है। न जाने
पहले जैसे कब हालात होंगे।
Comment here