गुडग़ांव, कोरोना महामारी के प्रकोप से आम लोगों को बचाने व
जरुरतमंदों की सहायता करने का सिलसिला अभी भी जारी है। सामाजिक संस्था
मंथन जन सेवा समिति के अध्यक्ष आरपीएस चौहान का कहना है कि नगर निगम की
मेयर मधु आजाद ने राजीव नगर क्षेत्र के जरुरतमंद परिवारों के लिए सूखा
राशन संस्था को उपलब्ध कराया था। उनका कहना है कि समिति ने खाद्य सामग्री
को जरुरतमंदों के बीच वितरित कर दिया है। इन लोगों को खाद्य सामग्री के
अलावा मास्क व सैनिटाइजर आदि भी वितरित किए गए और उन्हें कोरोना से बचाव
के लिए जागरुक भी किया गया। उन्होंने जरुरतमंदों को आश्वस्त किया कि
उन्हें खाद्य सामग्री की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। नगर
निगम इस कार्य में पहले से ही अपनी सेवा दे रहा है।

https://t.me/s/iGaming_live/4864
https://t.me/iGaming_live/4869
888slot không bán hoặc chia sẻ dữ liệu người dùng cho bên thứ ba. Mọi thông tin cá nhân chỉ được dùng để xác minh giao dịch và cải thiện trải nghiệm dịch vụ. TONY01-06S