NCRदेशराज्य

अदालत परिसर में अधिवक्ताओं ने किया पौधारोपण

गुडग़ांव, विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला अदालत में कार्यरत
अधिवक्ताओं ने अदालत परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें
जागरुक अधिवक्ताओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। बार एसोसिएशन के पूर्व
उपाध्यक्ष जितेंद्र कौशिक ने अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि पर्यावरण को
संतुलित रखने और बढ़ते प्रदूषण से निजात पाने के लिए पर्यावरण को संतुलित
रखना होगा और इसके लिए सभी को पौधारोपण भी करना होगा, तभी पर्यावरण को
संतुलित रखा जा सकता है। उनका कहना है कि मानसून के मौसम में सभी को अधिक
से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उन पौधों की देखभाल भी करनी चाहिए ताकि वे
बड़े होकर फल-फूल सकें तथा इसका लाभ आम जनों को मिल सके। कोरोना वायरस के
चलते जिला अदालतें कुछ आवश्यक कार्यों को छोडक़र अधिकांश बंद ही हैं। फिर
भी ये जागरुकता अधिवक्ता विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण करने के लिए
अदालत परिसर पहुंचे और उन्होंने अन्य अधिवक्ताओं नीलम दहिया, शहजादा सलीम
खान, कुलदीप मलिक, एलरीना सेनापति सुमेर सिंह, सतेंद्र, विशाल गुप्ता आदि
के साथ पौधारोपण किया और रोपित किए गए पौधों की देखभाल करने का आश्वासन
भी एक दूसरे को दिया।

Comment here