गुडग़ांव, इंसान यदि कोई गलत कार्य करता है तो धरती पर उससे
क्रूर जीव कोई नहीं है। जब जानवर किसी इंसान को मारता है तो इंसान उसे ही
मार डालता है। केरल में गत दिवस गर्भवती हथिनी को असामाजिक तत्व ने
खतरनाक विस्फोटक से भरा अनानास खिलाकर उसे तड़प-तड़पकर मरने पर मजबूर कर
डाला। इस प्रकार से इस असामाजिक तत्व ने बेजुबान जानवर की जान ले ली है।
सरकार को ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। यह कहना है भीम
सेना के प्रमुख सतपाल तंवर का। उनका कहना है कि केरल में गर्भवती हथिनी
खाने की तलाश में गांव की तरफ निकली थी, जैसा कि बताया जाता है। किसी
बहसी दरिंदे इंसान ने हथिनी को खतरनाक विस्फोटक भरा अनानास खिला दिया।
विस्फोटक से फटने से हथिनी का अंदरुनी जिस्म बुरी तरह से घायल हो गया।
बताया गया है कि हथिनी नदी में 3 दिन तक पानी में खड़ी होकर अपनी मौत का
इंतजार करती रही। वन विभाग ने उसे निकालने की कोशिशें भी की, लेकिन वे
नाकाम रहे और अंत में हथिनी ने दम तोड़ दिया। उनका कहना है कि जानवरों के
प्रति इंसान इतना क्रूर हो जाता है, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।
सरकार को ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटना चाहिए।

https://t.me/s/iGaming_live/4864
https://t.me/officials_pokerdom/3871
https://t.me/dragon_money_mani/32