NCRदेशराज्य

लोकतंत्र सेनानी संगठन ने हरियाणा कोरोना राहत काष में दिया 11 लाख 31 हजार का योगदान

गुडग़ांव, आपातकाल के दौरान लोकतंत्र को बचाने वाले
लोकतंत्र सेनानी संगठन ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए
कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित हरियाणा
कोरोना राहत कोष में 11 लाख 31 हजार रुपए का योगदान दिया है। संगठन के
प्रदेश महामंत्री महावीर भारद्वाज का कहना है कि उक्त राशि का चैक
मुख्यमंत्री मनोहरलाल को भेंट किया गया और उन्हें आश्वस्त किया कि संगठन
कोरोना की जंग में पूरी तरह से प्रदेश सरकार के साथ है। संगठन से भविष्य
में जो और बन पाएगा, वह सहयोग करेगा। गौरतलब है कि वर्ष 1975 में
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी
थी, जिसमें बड़ी संख्या में आपातकाल का विरोध करने वाले समाजसेवियों,
बुद्धिजीवियों व व्यापारी वर्ग तक को जेलों में डाल दिया गया था और
उन्हें काफी यातनाएं भी दी गई थी। प्रदेश सरकार ने आपातकाल के योद्धाओं
को लोकतंत्र के सेनानी का दर्जा देकर सम्मानित किया हुआ है। इस अवसर पर
संगठन के जयप्रकाश गुप्ता, पवन सिब्बल, बलवीर अग्रवाल, राम स्वरुप पोपली,
सुभाष मल्होत्रा व आरसी तनेजा भी मौजूद रहे।

Comment here