गुडग़ांव, वैश्विक कोरेाना महामारी के चलते आने वाले समय
में देशवासियों को सही और सटीक सूचनाएं हिंदी भाषा के माध्यम से ही आसानी
से दी जा सकती हैं। क्योंकि हिंदी भाषा को पूरे देश में बोला और समझा
जाता है। यह कहना है एनसीआर मीडिया क्लब के अध्यक्ष अमित नेहरा का, जो
उन्होंने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित गोष्ठी में कही। उनका कहना है
कि संस्था के कुछ पदाधिकारियों व सदस्यों ने वीडियो कांफ्रेसिंग के
माध्यम से भी अपने विचार व्यक्त किए। हिंदी पत्रकारिता के दायित्व पर भी
चर्चा की गई। उन मीडियाकर्मियों को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई, जो
कोरोना संकट में भी अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए स्वर्ग सिधार गए
थे। संस्था के इन सदस्यों का कहना है कि कोरेाना वायरस ने पूरे विश्व को
जकड़ कर रख दिया है। अभी तक न तो कोई इसकी वैक्सीन बन पाई है और न ही कोई
दवा। इस बीमारी को सिर्फ जागरुकता से ही हराया जा सकता है, जिसमें मीडिया
की महत्वपूर्ण भूमिका हो जाती है। उनका कहना है कि वर्ष 1826 में आज के
ही दिन युगलकिशोर शुक्ल ने हिंदी के पहले समाचार पत्र उदंत मार्तण्ड का
प्रकाशन शुरु किया था। यह समाचार पत्र साप्ताहिक था और इसका प्रकाशन
कलकत्ता से शुरु हुआ था। संस्था के नवीन धमीजा, प्रदीप डबास, सरोज
अग्रवाल, मनीष मासूम, अल्पना सुहासिनी आदि ने भी हिंदी पत्रकारिता पर
अपने विचार व्यक्त किए।

https://t.me/s/officials_pokerdom/3242
https://t.me/s/Starda_officials
https://t.me/s/kazino_s_minimalnym_depozitom/15