NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

ज्येष्ठ माह का चल रहा है नौतपा 9 दिनों बना रहेगा प्रचंड गर्मी का असर 41 डिग्री से अधिक रहा तापमान, हर कोई है गर्मी से परेशान

गुडग़ांव, ज्येष्ठ माह की प्रचंड गर्मी पड़ रही है।
दिन-प्रतिदिन तापमान बढ़ता ही जा रहा है। हर कोई गर्मी से परेशान है।
कोरोना के कारण तो आमजन पहले से ही परेशान थे, इस प्रचंड गर्मी ने उनकी
परेशानियों को और बढ़ा दिया है। जिला प्रशासन ने भी जिलेवासियों से आग्रह
किया है कि वे बिना कार्य के घरों से न निकलें। हालांकि कोरोना वायरस के
चलते लॉकडाउन भी चल रहा है। जिला प्रशासन का कहना है कि लोग अपराह्न एक
बजे से सायं 5 बजे तक घरों से बाहर न निकलें। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष
की तृतीया यानि गत 25 मई को सूर्य कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश
कर गया है। ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश शर्मा का कहना है कि सूर्य के
नक्षत्र बदलते ही नौतपा शुरु हो जाता है। यानि कि इस दिन से आगामी 9
दिनों तक तेज गर्मी रहती है। उनका कहना है कि इसका कारण यह है कि इस
दौरान सूर्य की लम्बवत किरणें धरती पर पड़ती है। शुक्र तारा अस्त होने से
इसका प्रभाव कम हो जाएगा। नौतपा के कारण ही प्रचंड गर्मी पड़ रही है।
इसका प्रभाव आगामी 2 जून तक रहेगा। वीरवार को शहर का अधिकतम तापमान 41
डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा है। शहर में कोई गर्मी से प्रभावित दिखाई दे
रहा है। ज्योतिषाचार्य का कहना है कि ज्येष्ठ महीने का भारतीय संस्कृति व
ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्व है। वैसे तो नौतपा का पूरा चक्र 15 दिन
का होता है, लेकिन इस दौरान 9 दिनों तक धरती पर प्रचंड गर्मी पड़ती है।
उनका कहना है कि प्राचीन परंपरा हेतू ही नौतपा के दौरान महिलाएं हाथों व
पैरों में मेहंदी लगाती हैं। क्योंकि मेहंदी की तासीर ठंडी होने से तेज
गर्मी से राहत मिलती है। नौतपा पर जलदान भी किया जाता है, ताकि पानी की
कमी से कोई बीमार न हो जाए। इन दिनों डायरिया, पेचिस, उल्टियां होने की
संभावना भी बढ़ जाती है। इन बीमारियों से बचने के लिए नंीबू पानी, लस्सी,
छाछ, खीरा, ककड़ी, तरबूज, खरबूजा आदि का भरपूर प्रयोग करना चाहिए। जब भी
घर से बाहर निकलें सिर को ढककर रखें। दही-मक्खन और दूध का अधिक इस्तेमाल
करें। सामथ्र्य लोगों को कोरोना वायरस का ध्यान रखते हुए शीतल जल की
छबीलें भी लगानी चाहिए, ताकि राह चलते लोग शीतल जल से अपना गला तर कर
सकें।

Comment here