NCRदेशराज्य

जरुरतमंदों की सेवा करने के लिए डा. संदीप कटारिया को किया पुरुस्कृत

गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप से आमजनों को
बचाने के लिए पिछले 2 माह से लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन के दौरान जिला
प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं ने जरुरतमंदों व असहाय परिवारों के लिए भोजन
व खाद्य सामग्री की व्यवस्था अपने-अपने स्तर पर की थी। हजारों जरुरतमंदों
को भोजन आदि भी लॉकडाउन के दौरान नियमित रुप से उपलब्ध कराया जाता रहा।
इन सामाजिक संस्थाओं के संचालकों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय
विधायक सुधीर सिंगला ने इनको प्रशस्ति पत्र भी दिए। सामाजिक संस्था
क्राइम रिफार्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संदीप कटारिया को भी
लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों को भोजन आदि उपलब्ध कराने के कार्यों के लिए
सम्मानित किया गया। डा. कटारिया ने लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन प्रवासी
मजदूरों व जरुरतमंदों को न केवल भोजन उपलब्ध कराया, अपितु उन्हें
सैनिटाइजर, पीपीई किट व मास्क भी वितरित किया था। उन्होंने सैनिटाइज
कराने का कार्य भी किया। विधायक ने डा. कटारिया के कार्यों की सराहना
करते हुए कहा कि अन्य युवाओं को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। डा. कटारिया
का कहना है कि इस विपदा की घड़ी में सभी को सामूहिक प्रयास करने चाहिए,
तभी कोरोना नामक इस महामारी से लड़ा जा सकता है। वह भविष्य में भी इस
प्रकार के सामाजिक कार्य करते रहेंगे।

Comment here