गुडग़ांव, लॉकडाउन के दौरान प्रवासी नागरिकों का पैदल ही
अपने घरों की ओर रवाना होने तथा रास्ते में दुर्घटनाओं का शिकार हो जाने
का दोषी आरटीआई कार्यकर्ता सतबीर सिंह ने देश के सांसदों व प्रदेश के
विधायकों को उत्तरदायी ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर
अपने आवास पर गत 17 मई से धरना शुरु किया हुआ है, लेकिन प्रशासन व सरकार
ने उनके धरने को गंभीरता से नहीं लिया है। अब सतबीर सिंह ने सरकार व जिला
प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए 27 मई से अन्न त्यागकर धरना शुरु
करने के बारे में जिला प्रशासन को भी सूचित कर दिया है। उनका कहना है कि
जब तक इस मामले में कार्यवाही नहीं हो जाती, तब तक उनका अन्न त्याग धरना
जारी रहेगा। गौरतलब है कि आरटीआई कार्यकर्ता सतबीर सिंह रेवाड़ी जिले के
गांव नयागांव के निवासी हैं और वे पिछले कई वर्षों से शिक्षा व अन्य
मूलभूत समस्याओं को लेकर आरटीआई के माध्यम से कार्यवाही करते रहे हैं।
देश में लॉटरी बंद कराने का श्रेय सतबीर सिंह को ही जाता है। उन्होंने
लॉटरी के मामले को सर्वोच्च न्यायालय तक ले गए थे।
Comment here