गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए
हर कोई प्रयासरत है। केंद्र व प्रदेश सरकारें भी इसको लेकर बेहद गंभीर
हैं। कोरोना पॉजिटिव के मामले बढऩे से हर कोई चिंतित है। क्योंकि अभी तक
इस घातक बीमारी की कोई दवा भी नहीं बन पाई है। लोगों का इम्युनेशन सिस्टम
सही रहे, ताकि वे कोरोना का सामना कर सकें इसके लिए केंद्र सरकार के आयुष
मंत्रालय ने भी जागरुकता अभियान शुरु किया हुआ है। इसी से प्रेरणा लेकर
सामाजिक संस्था जन-जागरण मंच व यूथ सनातन संघ गत एक माह से कोरोना
महामारी से बचने के लिए निशुल्क आयुर्वेदिक औषधि, तुलसी रस, गिलोय
टेबलेट, तुलसी व सौंठ से बनी टॉफी का नियमित रुप से आमजनों में वितरण
किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष हरी शंकर कुमार का कहना है कि इन
आयुर्वेदिक औषधियों को कोरोना योद्धाओं जैसे कि पुलिसकर्मी,
स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी व अन्य विभागों के कर्मी जो कोरोना की जंग में
कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं उनको उपलब्ध कराई जा रही है। ये औषधियां
संस्था ने पुलिसकर्मियों व यातायात को नियंत्रित करने वाले पुलिसकर्मियों
तथा कार्यालयों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों व पुलिसकर्मियों को भी
वितरित कर रहे हैं, ताकि उनका इम्युनेशन सिस्टम दुरुस्त बना रहे और वे
कोरोना के प्रकोप से बचे रहें। संस्था के इस कार्य की विभिन्न सरकारी
विभागों के अधिकारियों ने भी सराहना की है। इस पुण्य के कार्य में यूथ
सनातन संघ के अध्यक्ष बम-बम ठाकुर व उनकी पूरी टीम सहयोग कर रही है।
buy priligy 30 mg x 10 pill Digestive and Liver Disease 2011; 43 4 295 doi 10