गुडग़ांव, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के महामंत्री डा.
सुरेंद्र जैन की अध्यक्षता में प्रदेश के सामाजिक व धार्मिक संगठनों का
एक शिष्टमंडल मेवात क्षेत्र में चल रही हिंदू विरोधी गतिविधियों के संबंध
में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मिला और उनको उच्चस्तरीय जांच
समिति की रिपोर्ट व सिफारिशों से अवगत भी कराया तथा मुख्यमंत्री से आग्रह
किया गया कि मेवात में चल रही हिंदू विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।
शिष्टमंडल में शामिल महावीर भारद्वाज का कहना है कि मुख्यमंत्री से
उच्चस्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट के अलावा कुछ अन्य तथ्यों की जानकारी
भी मुख्यमंत्री को दी गई और उन्हें बताया गया कि मेवात में किस प्रकार
हिंदूओं, दलितों तथा महिलाओं के प्रति अशोभनीय घटनाएं घटित हो रही हैं।
बताया गया कि मंदिरों पर कब्जा करके मस्जिदें बना दी गई हैं। ऐसी
परिस्थितियों में हिंदू समुदाय खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। इसलिए
इस समुदाय का मेवात से पलायन जारी है। बहुत से ऐसे गांव हैं जहां हिंदूओं
के 5 से कम परिवार ही बचे हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने उनकी
बातों को ध्यान से सुना और अविलम्ब कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।
शिष्टमंडल में विहिप के विनोद बंसल के अलावा अन्य सदस्य भी शामिल रहे।
Comment here