NCRअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्य

चौथे चरण के लॉकडाउन का 5वां दिन बाजारों में उमड़ रही है लोगों की भीड़, कम लोग ही कर रहे हैं खरीददारी, दुकानदार हैं परेशान गुडग़ांव-दिल्ली सीमाएं हैं सील, उद्यमी सीमाएं खोलने की कर रहे हैं मांग कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढऩे से आम जन हैं चिंतित

गुडग़ांव, कोरेाना वायरस के प्रकोप से प्रदेशवासियों को
बचाने के लिए लॉकडाउन चल रहा है। लोग अपने घरों में रहकर ही कोरोना से
बचने का प्रयास कर रहे हैं। चौथे चरण के लॉकडाउन के 5वें दिन भी शहर की
सडक़ों पर यातायात सामान्य नजर आया। आवश्यक कार्यों से लोग अपने वाहनों
में सवार होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित बाजारों में सामान आदि
खरीदने भी गए। जिला प्रशासन ने चौथे चरण के लॉकडाउन में शहरवासियों को
कुछ राहत अवश्य दी है। दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की
दुकानें नियमित रुप से प्रात: साढ़े 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक खोलने की
अनुमति दी हुई है। इसी प्रकार अन्य वस्तुओं की दुकानों को भी श्रेणीवार
खोलने के आदेश जारी किए हुए हैं। दुकानदारों का कहना है कि बाजारों में
लोगों की भीड़ अवश्य दिखाई दे रही है, लेकिन दुकानों से सामान खरीदने के
लिए कोई-कोई ग्राहक ही आ रहा है। वे पूरे दिन दुकानों पर ग्राहक का
इंतजार करते रहते हैं। हालांकि कुछ क्षेत्रों में अभी भी लोग नहीं निकल
रहे हैं। उधर गुडग़ांव में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या में वृद्धि
हो रही है, जिससे आम जन भी चिंतित हो रहा है। हालांकि कोरोना से स्वस्थ
होने वाले पीडि़तों की संख्या भी अच्छी-खासी है। स्वास्थ्य विभाग व जिला
प्रशासन कोरोना की इस जंग में पूरी ताकत के साथ लगा हुआ है। प्रवासी
नागरिकों को उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था जिला प्रशासन कर रहा है।
शुक्रवार को भी राज्य परिवहन की 80 बसों से 2400 प्रवासी नागरिकों को
उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद, अलीगढ़, बरेली व इटावा के लिए भेजा गया। जिला
प्रशासन ने प्रवासी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे पैदल ही अपने घरों
की ओर रवाना न हों। जिला प्रशासन के पास अपना पंजीकरण करा लें, ताकि
उन्हें भी उनके गृह जिलों में भेजा जा सके, लेकिन ये प्रवासी नागरिक
प्रशासन के इस आग्रह को ध्यान में न रखते हुए पैदल व अन्य साधनों से अपने
गृह जिलों के लिए निकलते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि प्रशासन उन्हें काफी
समझा भी रहा है। उधर दिल्ली-गुडग़ांव सीमाएं अभी भी सील हैं। दिल्ली सीमा
से गुडग़ांव सीमा में बिना वैध पास के प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है।
प्रतिदिन प्रात: इन सीमाओं पर श्रमिकों व कर्मचारियों की भीड़ लगी रहती
है और वे गुडग़ांव आने का आग्रह भी सीमाओं पर तैनात पुलिसकर्मियों से करते
हैं, लेकिन वैध पास न होने के कारण उन्हें गुडग़ांव में प्रवेश नहीं करने
दिया जा रहा है। हालांकि कई उद्यमी संगठनों ने भी जिला प्रशासन से आग्रह
किया है कि दिल्ली गुडग़ांव सीमाओं से श्रमिकों को प्रवेश करने दिया जाए,
ताकि वे अपने उद्योग चला सकें, लेकिन जिला प्रशासन ने इस दिशा में अभी
कोई कार्यवाही नहीं की है। प्रशासन का कहना है कि प्रदेश सरकार से उन्हें
जो आदेश मिले हैं, वह उसी का पालन करा रहे हैं।

Comment here