NCRदेशराज्य

चौथे चरण के लॉकडाउन का चौथा दिन औद्योगिक क्षेत्रों में उत्पादन पकड़ता जा रहा है जोर दिल्ली सीमाओं से श्रमिकों के न आने से उद्योग विहार हो रहा है प्रभावित वीरवार को भी प्रवासी नागरिकों को उनके गृह जिले भेजने का सिलसिला रहा जारी सदर बाजार की दुकानें खुलने से लौटने लगी है रौनक

गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप से शहरी व
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को बचाने के लिए लॉकडाउन की
घोषणा की हुई है। चौथे चरण के लॉकडाउन के चौथे दिन शहरी व ग्रामीण
क्षेत्रों में यातायात सुचारु रुप से चलता दिखाई दिया। आवश्यक कार्यों से
लोग अपने वाहनों में सवार होकर जाते नजर आए। जिला प्रशासन ने स्कूलों,
कॉलेजों, इंस्ट्यिूट, सिनेमा घरों, शॉपिंग मॉल्स, पब-बार आदि को छोडक़र
अन्य प्रतिष्ठानों को आवश्यक शर्तों के साथ श्रेणीवार खोलने की अनुमति दे
दी है। जिसका लाभ आम आदमी को मिलना भी शुरु हो गया है। आम नागरिक अपनी
जिम्मेदारी समझते हुए कोरोना से बचाव करते हुए कोरोना के साथ जीने का मन
बनाता जा रहा है। गुडग़ांव में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढऩे से
प्रशासन व आम नागरिक भी चिंतित नजर आ रहा है, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है
कि कोरोना से पीडि़त लोगों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार भी हो रहा है।
उधर सभी बड़े प्रतिष्ठानों में उत्पादन भी शुरु हो चुका है। मारुति
सुजूकी के दोनों प्लांटों में उत्पादन ने गति पकडऩी शुरु कर दी है।
मारुति के ज्वाईंट वेंचर भी उत्पादन में लगे हैं। हालांकि इनको कुशल
श्रमिकों की कमी खलनी शुरु हो गई हे। उधर उद्योग विहार स्थित
प्रतिष्ठानों में श्रमिकों की कमी बनी हुई है। क्योंकि इन प्रतिष्ठानों
में अधिकांश श्रमिक दिल्ली क्षेत्र से ही काम करने के लिए आते हैं, लेकिन
दिल्ली-गुडग़ांव सीमाएं पूरी तरह से सील हैं। दिल्ली से गुडग़ांव आने वाले
श्रमिकों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। क्योंकि कापासहेड़ा,
मोलाहेड़ा, डूण्डाहेड़ा व उद्योग विहार क्षेत्र जोकि दिल्ली सीमा से सटा
हुआ है, इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिला
प्रशासन पूरी नजर रखे हुए है। प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा
उनके गृह प्रदेश भेजने का सिलसिला वीरवार को भी जारी रहा। वीरवार को 8
अलग-अलग स्थानों से करीब 2800 प्रवासी श्रमिकों को हरियाणा राज्य परिवहन
की 93 बसें उत्तरप्रदेश के इटावा, अलीगढ़, मुरादाबाद व बरेली के लिए
रवाना हुई। जिला प्रशासन का प्रवासी नागरिकों से आग्रह है कि वे अपने गृह
प्रदेशों के लिए पैदल रवाना न हों। प्रशासन के पास अपना पंजीकरण करा लें,
ताकि उन्हें उनके गृह क्षेत्र भेजने की व्यवस्था की जा सके। शहर के सदर
बाजार में भी अब चहल-पहल होनी शुरु हो गई है। श्रेणीवार दुकानें खुलने से
बाजार की रौनक लौटनी शुरु हो गई है।

Comment here