गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए
हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। जिला प्रशासन भी समय-समय पर
एडवाइजरी जारी कर जिलेवाासियों को कोरोना से बचाव करने के लिए प्रेरित
करता रहा है। सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी लोगों को जागरुक करने में
प्रयासरत हैं। इसी क्रम में भाजपा शीतला मंडल के पदाधिकारी व सदस्य भी
लोगों को जागरुक करने में जुटे हैं। मंडल के अध्यक्ष सीताराम सिंघल का
कहना है कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में सभी को अपना
सहयोग देना चाहिए। उनका कहना है क प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन कोरोना को
लेकर जो आदेश जारी करता है, उसका सभी को पालन करना चाहिए। उन्होंने मंडल
के कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक लोगों के मोबाइल
में जन आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करााएं, ताकि उन्हें कोरोना के प्रकोप से
बचाया जा सके। उनका कहना है कि कोरोना के लक्षण जब दिखाई देने लग जाएं तो
तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दी जानी चाहिए, ताकि
समय रहते कोरोना पीडि़त को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके और वह
शीघ्र स्वस्थ हो सके।

https://t.me/s/officials_pokerdom/3679
https://t.me/s/Starda_officials
https://t.me/s/official_pokerdom_pokerdom