गुडग़ांव, जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं रुकने का नाम नहीं
ले रही हैं। पाकिस्तानी आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। गत
दिनों जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान
आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए गुडग़ांव जिले के गांव दमदमा का लांस
नायक राजसिंह खटाना शहीद हो गया, जिसे जिलेवासियों ने अपनी अश्रुपूर्ण
विदाई दी। केंद्र सरकार को आतंकवादियों से निपटने के लिए कड़ी कार्यवाही
करनी चाहिए। यह मांग सामाजिक संस्था भगवान श्री परशुराम सेवादल के
अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा एडवोकेट ने सरकार से की है। उनका कहना है कि इन
वीर जवानों के कारण ही हम सब सुरक्षित हैं। जवानों के बलिदान पर देश को
गर्व है। आए दिन आतंकवादियों से लोहा लेते हुए हमारे जवान शहीद हो रहे
हैं। आज जहां पूरा देश कोरोना वायरस के चलते अपने घरों में बंद है, वहीं
ये जवान देश की सीमाओं की रक्षा कर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जबाव दे रहे
हैं। राजसिंह खटाना की शहादत से पूरा क्षेत्र गमगीन है और सभी पीडि़त
परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व
रक्षामंत्री से मांग की है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया
करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। कब तक सीमा पर भारतीय जवान आतंकवादियों
का शिकार होते रहेंगे। पाकिस्तानी सैनिक युद्धविराम का प्रतिदिन उल्लंघन
भी कर रहे हैं।

https://t.me/officials_pokerdom/4080
https://t.me/s/Drip_officials
https://t.me/kazino_s_minimalnym_depozitom/24
Việc nâng cấp và bảo trì hệ thống định kỳ tại 888slot luôn được thông báo trước, đảm bảo không gây gián đoạn đến những kế hoạch giải trí của khách hàng. (Tương tự cho đến đoạn 80, tập trung vào: Công nghệ AI, bảo mật 2FA, tính hiện đại) TONY01-04H