गुडग़ांव, मेवात क्षेत्र में गौतस्करों के हौंसले बुलंद
होते दिखाई दे रहे हैं। गौतस्कर पुलिस व गौरक्षकों पर भी फायरिंग करने से
नहीं घबराते। लॉकडाउन के दौरान भी ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
प्रदेश सरकार को इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। यह मांग सामाजिक
संस्था भगवान श्री परशुराम सेवादल के अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा एडवोकेट
ने की है। उनका कहना है कि मेवात में गौतस्करी व अवैध शराब की तस्करी की
घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। गौतस्करों से गौवंश मुक्त कराने
के लिए गौरक्षक अपनी जान भी गवां चुके हैं, लेकिन गौतस्करी फिर भी जारी
है। उनका कहना है कि हिंदू धर्म में गौमाता की पूजा की जाती है। गौमाता
में 84 करोड़ देवी-देवता वास करते हैं। इन गौतस्करों को न तो पुलिस का ही
खौफ है और न ही कानून का कोई डर है। इन घटनाओं को लेकर गौभक्तों में गहरा
रोष पनपता जा रहा है। उनका कहना है कि संस्था प्रदेश के मुख्यमंत्री
मनोहरलाल व गृह मंत्री अनिल विज से मांग करती है कि प्रदेश में गौतस्करी
व गौकशी करने वालों पर शिकंजा कसा जाए, ताकि हिंदू समाज की भावनाएं आहत न
हों।
Comment here