NCRअर्थव्यवस्थादेश

तीसरे जुम्मे पर रोजेदार घरों में करेंगे नमाज अता सहरी का समय प्रात: 3 बजकर 59 मिनट और इफ्तार का समय सायं 7 बजकर 6 मिनट

गुडग़ांव, माह-ए-रमजान का आज तीसरा जुम्मा है। मुस्लिम
समुदाय में जुम्मे की नमाज का बड़ा ही महत्व माना जाता है, लेकिन कोरोना
वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन चल रहा है, जिससे रोजेदार मस्जिदों में
जाकर जुम्मे की नमाज नहीं अता कर पाएंगे। उन्हें अपने घरों में रहकर ही
अन्य दिनों की भांति जुम्मे की नमाज भी घरों में ही अता करनी पड़ेगी।
रमजान को लेकर समुदाय के लोग उत्साहित हैं। आज 21वां रोजा है। सोहना चौक
स्थित जामा मस्जिद के इमाम जान मोहम्मद का कहना है कि आज सहरी का समय
प्रात: 3 बजकर 59 मिनट और इफ्तार का समय सायं 7 बजकर 6 मिनट पर होगा।
उन्होंने भी समुदाय के लोगों से आग्रह किया है कि वे लॉकडाउन का पालन
करते हुए घरों में ही जुम्मे की नमाज भी अता करें।

Comment here