गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को
बचाने के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है, जिसके दौरान सभी सार्वजनिक
कार्यक्रम, विवाहोत्सव आदि पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन प्रशासन
ने आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ कुछ मामलों में छूट भी दी गई है।
समाजसेवी कैलाश चंद एडवोकेट का कहना है कि रेवाड़ी जिले के गांव सुंदरोज
के ओमप्रकाश ने अपनी पुत्री अर्चना का विवाह गुडग़ांव जिले के गांव धनकोट
के सचिन पुत्र धर्मवीर के साथ निश्चित किया हुआ था। ओमप्रकाश कैंसर से
पीडि़त हैं। विवाह की तारीख 8 मई निश्चित थी। उनका कहना है कि परिजनों ने
उनसे संपर्क किया तो उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि हालात को देखते
हुए शादी की अनुमति दी जाए। प्रशासन ने आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन
करते हुए अनुमति भी दे दी। वैवाहिक कार्यक्रमों में लॉकडाउन के नियमों का
पूरा पालन किया गया। वर-वधू एवं विवाह स्थल को सैनिटाइज कराया गया। विवाह
कार्यक्रम में जो भी व्यक्ति शामिल हुए उन्होंने फेस मास्क भी लगाया हुआ
था। पंडित सुशील शर्मा ने विवाह की सभी रस्में पूरी कराई। वर-वधू पक्ष की
ओर से धर्मवीर, ओमप्रकाश, तेजपाल आदि शामिल रहे।
Comment here