Uncategorized

तीसरें चरण के लॉकडाउन का पांचवां दिन श्रेणीवार खोली जा रही हैं दुकानें, सदर बाजार अभी भी है बंद खुली दुकानों पर खरीददारों की लगी रहती है भीड़ सामाजिक दूरी का पालन कराने में प्रशासन है जुटा दिल्ली सीमाओं पर प्रशासन की सख्ती है जारी सब्जियों व फलों के दामों में हुई वृद्धि

गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए
चल रहा है। तीसरे चरण के लॉकडाउन के पांचवें दिन शहरवासी जिला प्रशासन
द्वारा लॉकडाउन में दी गई राहत का लाभ उठाते दिखाई दिए। शहर के मुख्य सदर
बाजार, शॉपिंग माल्स आदि को छोडक़र शहर के विभिन्न क्षेत्रों की दुकानें
खुली दिखाई दी, जिन पर लोग अपनी आवश्यकतानुसार खरीददारी करने के लिए भी
पहुंचे। जिला प्रशासन ने विभिन्न वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानों को
4 श्रेणियों में बांटा हुआ है। किरयाना, मेडिकल स्टोर, खाद-बीज व अन्य
आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ए श्रेणी में रखा गया है। इस प्रकार की
दुकानें प्रतिदिन खोली जा रही हैं। अन्य श्रेणियों की दुकानों को सप्ताह
में 2 दिन खोलने के आदेश दिए गए हैं। इनके भी दिन निश्चित कर दिए गए हैं।
जिला प्रशासन ने यह आदेश भी दिए हुए हैं कि कोरोना संक्रमण से बचने के
लिए सामाजिक दूरी का पूरा पालन किया जाए, लेकिन कुछ स्थानों पर लोग
सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते नजर आए। हालांकि दुकानदार ग्राहकों से
सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह भी कर रहे हैं और उन्होंने अपनी
दुकानों के सामने गोल घेरे बनाकर ग्राहकों की दूरियां निश्चित भी की हैं,
लेकिन कुछ लापरवाह लोग उनके आग्रह को मान ही नहीं रहे हैं। जिला प्रशासन
का कहना है कि फेस मास्क पहनना व हाथों को सैनिटाइज करना जरुरी है साथ ही
सामाजिक दूरी का पालन भी करना है। यदि कोई व्यक्ति इनका पालन नहीं करता
है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। शहर के कंटेनमेंट
क्षेत्रों को छोडक़र अन्य क्षेत्रों मे कोई प्रतिबंध दिन के समय नहीं है,
लेकिन बेवजह लोग शहर में घूमते दिखाई दे रहे हैं। गुडग़ांव के विभिन्न
क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते लोगों की संख्या जिला प्रशासन व
शहरवासियों के लिए भी चिंताजनक बनती जा रही है। पिछले 4 दिनों में
दर्जनों कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि कोरोना पॉजिटिव को पूरा उपचार
दिया जा रहा है और वे ठीक भी हो रहे हैं। शहर की खांडसा रोड स्थित सब्जी
मंडी में कोरोना पॉजिटिव मिलने से मंडी को बंद कर दिया गया था। संभवत: आज
शनिवार को खांडसा रोड मंडी फिर से खुल जाएगी। जिला प्रशासन ने पूरी
तैयारियां कर ली हैं। इसके लिए आढ़तियों व खुदरा व्यापारियों को पास भी
जारी किए गए हैं। सब्जी मंडी बंद होने से जहां सब्जी व फलों की आपूर्ति
बाधित हो गई है, वहीं उनके दाम भी आसमान छूते नजर आ रहे हैं। उधर देश की
राजधानी दिल्ली से लगती गुडग़ांव की सभी सीमाओं को सील किया हुआ है। बिना
वैध पास के लोगों को दिल्ली से गुडग़ांव में प्रवेश नहीं होने दिया जा रहा
है। जिला प्रशासन का कहना है कि सीमाओं पर सख्ती जारी रहेगी।

Comments (2)

  1. Một trong những yếu tố quan trọng nhất mà 888SLOT luôn chú trọng là tính an toàn và bảo mật. Mọi thông tin cá nhân tài chính được ngăn chặn sự xâm nhập của hacker. Không chỉ vậy, sân chơi còn tuân thủ các quy định nghiêm ngặt về bảo mật chống rửa tiền, đảm bảo mọi giao dịch của người chơi đều được thực hiện một cách minh bạch an toàn. TONY12-15

Comment here