गुडग़ांव, कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए
लॉकडाउन चल रहा है। घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करने वाले जरुरतमंदों
व मजदूर वर्ग को भोजन तथा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का बीड़ा जिला
प्रशासन सहित कई स्वंयसेवी संस्थाओं ने उठाया हुआ है। इसी क्रम में नगर
निगम पार्षद रजनी साहनी व उनके पति पूर्व पार्षद दलीप साहनी पिछले 40
दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भोजन व खाद्य सामग्री उपलब्ध करा
रहे हैं। दलीप साहनी का कहना है कि मौसम बदल गया है इसलिए भोजन तैयार
कराकर वितरित करने की बजाय जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री ही उपलब्ध कराई
जा रही है। शहर के नई बस्ती, खांडसा रोड, भूतेश्वर, सोहना चौक, राजीव चौक
व श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में श्रमिकों तथा जरुरतमंदों को खाद्य
सामग्री उपलब्ध कराई गई। उनका कहना है कि उनका सदैव यह प्रयास रहा है कि
कोई भी इस संकट की घड़ी में भूखा न रहे। क्योंकि लॉकडाउन के चलते मजदूरों
की आय का कोई साधन नहीं रहा है। नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस कार्य में
उनके समर्थक भी उन्हें पूरा सहयोग दे रहे हैं।
Comment here