NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेश

इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवाईयों का जन-जागरण मंच ने किया वितरण

गुडग़ांव, तीसरे चरण के लॉकडाउन का लोग घरों में रहकर पालन
कर रहे हैं। कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग प्रयासरत हैं, लेकिन
जरुरतमंदों व दिहाड़ीदार मजदूरों के सामने अभी भी रोजी-रोटी की समस्या
बनी हुई है। जिला प्रशासन व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से उन्हें
भोजन व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। लॉकडाउन का सामना कर रहे
लोगों की इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए स्वयंसेवी संस्था जन जागरण मंच
पुलिस व सरकारी विभाग के कर्मियों से लेकर आम लोगों को भी आयुर्वेदिक
दवाईयां निशुल्क उपलब्ध कराने में जुटी है। संस्था के अध्यक्ष हरी शंकर
का कहना है कि केंद्र सरकार का आयुष मंत्रालय भी इस महामारी का सामना
करने के लिए आयुर्वेदिक दवाईयों का सेवन करने के प्रति लोगों को जागरुक
कर रहा है। इस जागरुक अभियान को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने देश की राजधानी
दिल्ली सहित गुडग़ांव व अन्य स्थानों पर भी लोगों को आयुर्वेदिक दवाईयां
निशुल्क वितरित की हैं। दिल्ली-गुडग़ांव सीमा पर बुधवार को तुलसी अर्क,
गिलोय टेबलेट, तुलसी गोली के साथ-साथ खाद्य सामग्री भी जरुरतमंदों को
उपलब्ध कराई गई। इस दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। उनका
कहना है कि इस कार्य में यूथ सनातन सेवा संघ के अध्यक्ष बम-बम ठाकुर व
संस्था के स्वयंसेवी रविकांत गुप्ता, योगेंद्र चौधरी, निर्मला पाण्डेय
आदि भी पूरा सहयोग कर रहे हैं।

Comment here