NCRअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

तीसरे चरण के लॉकडाउन का पहला दिन प्रशासन के आदेशों को धता बताते हुए बाजार में उमड़ पड़ी लोगों की भीड़ प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए बंद कराई दुकानें दिल्ली-गुडग़ांव सीमाओं पर पुलिस रही पूरी तरह से मुस्तैद

गुडग़ांव, कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से निपटने के लिए
केंद्र सरकार ने तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। तीसरे चरण के
लॉकडाउन के पहले दिन जिला प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ गली-मौहल्ले में
स्थित आवश्यक सेवाओं के दुकानें खोलने के आदेश जारी किए, लेकिन इन आदेशों
को धता बताते हुए पिछले 40 दिनों से लॉकडाउन का सामना कर रहे कारोबारियों
ने शहर के मुख्य सदर बाजार की दुकानों को भी खोलना शुरु कर दिया। जबकि
जिला प्रशासन ने खास हिदायत दी थी कि सदर बाजार नहीं खुलेगा। सदर बाजार
खुलने की सूचना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आग की तरह से फैल गई।
शहरवासी लॉकडाउन को धता बताते हुए सदर बाजार की ओर दौड़ पड़े। जब इसकी
सूचना पुलिस प्रशासन को मिली तो मौके पर पहुंचकर उन्होंने दुकानें बंद
कराई, लेकिन इतने शहरवासी बाजार में पहुंच गए थे कि उनको वापिस भेजने के
लिए पुलिस को बड़ी मेहनत करनी पड़ी। आस-पास के ट्रंक मार्किट व जैकबपुरा
क्षेत्र की दुकानों पर भी सामाजिक दूरी को धता बताते हुए शहरवासी दिखाई
दिए। ट्रंक मार्किट स्थित एक गोदाम में आग लगने की घटना भी दोपहर को घटित
हो गई, जिसमें कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन गोदाम में भरा लाखों का
सामान जलकर राख अवश्य हो गया। जिला प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि
वे लॉकडाउन का पालन अवश्य करें, ताकि इस संक्रमण को बढऩे से रोका जा सके।
कोरोना पॉजिटिव की संख्या में एकाएक वृद्धि हुई है। जिला प्रशासन ने जिले
के 24 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन तथा 16 क्षेत्रों को बफर जोन घोषित
किया है। उधर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सीआरपीसी की
धारा 144 भी लागू कर दी है। इसके तहत गुडग़ांव जिले में शाम 7 बजे से
प्रात: 7 बजे तक किसी भी व्यक्ति के गैर जरुरी उद्देश्यों को लेकर आवागमन
पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध आगामी 17 मई तक जारी रहेगा। इस
दौरान जिले की सीमाओं के भीतर तथा बाहर व्यक्तियों के आने-जाने पर पूरी
तरह से रोक रहेगी। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 5 या इससे अधिक व्यक्तियों
के एकत्रित होने पर भी जिला प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया है। इन आदेशों की
अवेहलना करते पाए जाने पर भादंस की धारा 188, 269 व 270 के तहत कानूनी
कार्यवाही की जाएगी। उधर चौथे दिन भी दिल्ली सीमा से लगती गुरुग्राम जिले
की सभी सीमाओं पर पूरी तरह से पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखाई दिए। बिना वैध
पास के गुडग़ांव जिले में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि
सोमवार को पिछले दिनों की अपेक्षा दिल्ली सीमाओं से गुडग़ांव में प्रवेश
करने के प्रयास करने वालों की संख्या कुछ कम दिखाई दी। पुलिस अधिकारियों
का मानना है कि जब लोगों को यह पता चल जाएगा कि दिल्ली-गुडग़ांव सीमाओं पर
पुलिस सख्ती कर रही है तो वे स्वयं ही इधर आना कम कर देंगे।

Comment here