NCRदेशराज्य

पुलिस के पहरे में भी सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं

गुडग़ांव, कोरोना संकट का सामना करने के लिए
स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी व पैरा मेडिकल स्टाफ अपनी जान की परवाह न
करते हुए भी जुटे हुए हैं। पूरा देश इनका ऋणी है। इनकी कर्तव्यपरायणता को
लेकर इन पर फूलों की वर्षा भी कर रहा है, लेकिन गत दिवस मानसिक दिव्यांग
महिला के साथ 2 पुलिसकर्मियों द्वारा छेड़छाड़ करने के मामले ने
पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा पर प्रश्रचिन्ह लगा दिया है। सामाजिक
संस्था भगवान श्री परशुराम सेवादल के अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा एडवोकेट
का कहना है कि जहां इन कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों की महिलाएं आरती उतारकर
सम्मान कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं जो शराब के नशे
में मानसिक दिव्यांग महिला के साथ रात्रि में छेड़छाड़ करते हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज पर कलंक हैं। सैक्टर 31 स्थित
पॉली क्लीनिक के क्वारेंटीन सेंटर में एक मानसिक दिव्यांग महिला को रखा
गया है। उसकी सुरक्षा में इन पुलिसकर्मियों को लगाया गया था। उनका यह भी
कहना है कि पुलिस के पहरे में भी दिव्यांग महिलाएं असुरक्षित हैं। सरकार
व विभाग को ऐसे कर्मचारियों के साथ सख्ती से निपटना चाहिए जो पुलिस विभाग
की साख को धूमिल कर रहे हैं। �� फुटेज भी उपलब्ध कराई गई ह�

Comment here