गुडग़ांव, कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन
प्रयासरत है। नगर निगम प्रशासन शहर के विभिन्न आवासीय क्षेत्रों तथा
कालोनियों में सैनिटाइजर का छिडक़ाव भी करा रहा है, ताकि लोग कोरोना के
प्रकोप से बच सकें। इसी क्रम में नगर निगम के कर्मियों ने सूर्य विहार
कालोनी तथा अन्य क्षेत्रों स्थित मकानों में सैनिटाइजर का छिडक़ाव किया।
कर्मियों ने लोगों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें।
अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन आदि से धोएं और उसके बाद सैनिटाइजर का
इस्तेमाल करें। फेस मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें और बिना आवश्यक कार्य
के घरों से न निकलें। उनका कहना है कि नगर निगम प्रशासन ने कई टीमें गठित
की हुई हैं, जो प्रतिदिन दर्जनों स्थानों पर सैनिटाइजर का छिडक़ाव कर रही
हैं।

https://t.me/s/be_1win/985