गुडग़ांव, सैक्टर 4 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर का संचालन
करने वाली मैत्री कल्याण मंच द्वारा भी क्षेत्र के लक्ष्मण विहार आदि
क्षेत्रो में नियमित रुप से लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध
कराया जा रहा है। संस्था के चेयरमैन एसएस दहिया का कहना है कि मंदिर
परिसर स्थित रसोई में ही भोजन तैयार किया जाता है और पुलिसकर्मियों की
उपस्थिति में सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए उनको भोजन वितरित किया जा
रहा है। कभी दाल-चावल तो कभी खिचड़ी व कढ़ी चावल, चपातियां भी उपलब्ध
कराई जा रही हैं। उनका कहना है कि कोरोना वायरस के चलते मंदिरों को
श्रद्धालुओं के लिए बंद किया हुआ है, ताकि वे संक्रमण का शिकार होने से
बच सकें। इस कार्य में संस्था से जुड़े लोग पूरा सहयोग दे रहे हैं।

888SLOT mang đến trải nghiệm slot đỉnh cao với hàng trăm trò chơi hot nhất hiện nay. Giao diện mượt mà, trả thưởng nhanh chóng – đây chính là lựa chọn lý tưởng cho dân cược thủ Việt! TONY01-06S