गुडग़ांव, सैक्टर 9ए व सूर्य विहार कालोनी से लगती
झुग्गियों में पिछले एक माह से सूर्य विहार के जागरुक लोग झुग्गियों में
रह रहे लोगों को लॉकडाउन के चलते भोजन उपलब्ध कराते आ रहे हैं। कालोनी के
ईश्वर सिंह दहिया का कहना है कि उनका सदैव यही प्रयास रहा है कि गुणवत्ता
पूर्ण भोजन जरुरतमंदों को उपलब्ध कराया जाए। इस मुश्किल की घड़ी में उनके
पास कोई आमदनी का साधन नहीं है। मेहनत मजदूरी लॉकडाउन के चलते कर नहीं
पाते। इसलिए मानवता का तकाजा है कि कोई भूखा न रहे और उन्हें पर्याप्त
मात्रा में भोजन उपलब्ध नियमित रुप से कराया जाता रहे। क्षेत्र के जागरुक
लोग इस कार्य में पूरी सहायता कर रहे हैं। जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक वे
जरुरतमंदों के लिए सेवाएं नियमित रुप से जारी रखेंगे।

https://t.me/s/flagman_official_registration
https://t.me/s/ezcash_officials
http://images.google.ki/url?q=https://t.me/s/officials_7k/1002