NCRदेशराज्य

मंडियों में फसल के रखरखाव की नहीं है पर्याप्त व्यवस्था बारिश से किसानों की फसल हो रही है बर्बाद, सरकार दे मुआवजा : चौधरी संतोख सिंह

गुडग़ांव, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान चौधरी
संतोख सिंह ने गत दिवस हुई बरसात से किसानों की फसल को जो नुकसान हुआ है
उसकी भरपाई करने का प्रदेश सरकार से आग्रह किया है। उनका कहना है कि
बरसात के आ जाने से मंडियों में रखा अनाज भी भीगकर खराब हो गया। लॉकडाउन
के चलते जिन किसानों के पास अपनी फसल काटने के पर्याप्त संसाधन नहीं थे,
उनकी खड़ी फसल आंधी-बारिश के कारण खराब हो गई है। मंडियों में रख-रखाव व
तिरपाल आदि की कोई व्यवस्था न होने के कारण किसानों का अनाज भीग गया और
उन्हें काफी नुकसान हुआ। बरसात से फसल को बचाने की व्यवस्था मंडी समिति
को पहले ही करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कोरोना महामारी के चलते
अर्थव्यवस्था पहले से ही संकट में है। किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है।
उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि मंडियों में अनाज का रखरखाव करने
का पूरा प्रबंध किया जाए। जिन किसानों ने अपनी फसल बेचने के लिए पंजीकरण
नहीं कराया है उनका भी मौके पर पंजीकरण कर उनकी फसल खरीदी जाए। जिन
किसानों की फसल आंधी-बारिश के कारण खराब हुई उनको मुआवजा दिया जाए।

Comment here