गुडग़ांव, महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस की
उपस्थिति में हुए जूना अखाड़े के 2 संतों और उनके वाहन चालक की जघन्य
हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। संत समाज में इस घटना को लेकर बहुत
अधिक रोष है। अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानंद
सरस्वती ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ईमेल पर पत्र भेजकर आग्रह
किया है कि यह घटना क्रम समाज व देश के लिए निंदनीय है। इस पूरे प्रकरण
की जांच कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर दोषी पाए गए आरोपियों के खिलाफ
कार्यवाही की जाए। इस पत्र की कॉपी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, महामहिम राज्यपाल भगत सिंह
कोश्यारी व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भेजी हैं और
गृहमंत्री से मांग की है कि हत्या की जांच निष्पक्ष उच्चस्तरीय एजेंसी से
कराई जाए। स्पेशल कोर्ट का गठन कर दोषियों को त्वरित सजा दिलाई जाए। उन
पुलिसकर्मियों व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ भी समुचित कार्यवाही की
जाए, जो इस मामले को दबाने के प्रयास में लगे थे। चालक के परिजनों को एक
करोड़ का मुआवजा दिया जाए। महाराष्ट्र सहित सभी प्रदेशों में साधु-संतों
की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
Comment here