NCRदेशस्वास्थ्य

कोरोना में इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए योद्धाओं को वितरित की आयुर्वेदिक गोलियां

गुडग़ांव, कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी प्रदेश
सरकारें अपने-अपने स्तर पर जुटी हुई हैं। लॉकडाउन का पालन कराने व कोरोना
पीडि़तों को ईलाज कराने में स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों से कर्मियों के
साथ कंधे से कंधा मिलाकर कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहा
है। इन कर्मियों का इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए संत आसाराम बापू के
अनुयायियों की सामाजिक संस्था जन-जागरण मंच ने अनोखी पहल की है। मंच के
अध्यक्ष हरी शंकर का कहना है कि आयुष्मान मंत्रालय के दिशा-निर्देशों को
ध्यान में रखते हुए आयुर्वेद की दवाईयां तुलसी रस और तुलसी के रस से बनी
गोलियां आदि इन कोरोना योद्धाओं को वितरित की गई। उनका कहना है कि कोरोना
की अभी कोई दवाई नहीं बनी है, लेकिन इस रोग का बचाव सामाजिक दूरी का पालन
करने से हो सकता है। योद्धाओं को कई-कई घंटे ड्यूटी देनी पड़ रही है।
उनका इम्युनिटी सिस्टम सही रहे इसलिए आयुर्वेदिक दवाईयां वितरित की जा
रही हैं। संस्था इसी प्रकार के कार्य देश की राजधानी दिल्ली में भी कर
रही है। इस कार्य में यूथ सनातन संघ के बम-बम ठाकुर, समीर, टिंकू, राजेश
आदि भी सहयोग कर रहे हैं।

Comment here