गुडग़ांव, कोरेाना वायरस के प्रकोप से जिलेवासियों को
बचाने के लिए लॉकडाउन चल रहा है। सभी लोग अपने घरों में रहकर कोरोना से
बचाव के प्रयास में लगे हैं। प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को कोरोना से
लड़ाई लडऩे में सहयोग देने वाले प्रतिष्ठानों व दानवीरों की संख्या भी
बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में मारुति सुजूकी वाहनों की सीट बनाने वाले
प्रतिष्ठान जेवी कृष्णा मारुति ने कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए 2
लाख ट्रिपल प्लाई मास्क उपायुक्त अमित खत्री को सौंपे। कृष्णा गु्रप के
चेयरमैन अशोक कपूर व कृष्णा मारुति के ईडी एवं सीईओ राजीव गांधी का कहना
है कि प्रतिदिन 50 हजार ट्रिपल प्लाई मास्क का उत्पादन सामाजिक दूरी को
ध्यान में रखकर किया जा रहा है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से
आग्रह किया गया था कि कोरोना से सामना करने के लिए मास्क आदि की व्यवस्था
प्रतिष्ठान कराए। उनका कहना है कि ये राष्ट्रीय संकट का समय है और
राष्ट्र के प्रति सभी का कर्तव्य है कि अपनी सामथ्र्यनुसार कोरोना का
सामना करने के लिए सहयोग किया जाए। प्रतिष्ठान इससे पूर्व भी हरियाणा और
गुजरात सरकारों को इस प्रकार के 10 लाख मास्क दे चुका है। ये मास्क
समुचित गुणवत्ता वाले हैं। इनका उत्पादन शुरु किया हुआ है। अगली खेप भी
शीघ्र ही जिला प्रशासन को दे दी जाएगी। उपायुक्त ने प्रतिष्ठान प्रबंधन
के इस सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अन्य प्रतिष्ठानों को भी
इनका अनुसरण करना चाहिए।
Comment here