गुडग़ांव, कोरोना वायरस की महामारी से निजात दिलाने के
लिए केंद्र व प्रदेश सरकार प्रयासरत है। जिला प्रशासन के माध्यम से
कोरोना पर जीत हासिल करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। श्रमिक वर्ग व
जरुरमंदों की सहायता के लिए जहां कई समृद्धशाली दानवीर लोग सामने आ रहे
हैं, वहीं धार्मिक व स्वयंसेवी संस्थाएं भी पीछे नहीं हैं। संत आसाराम
बापू की योग वेदांत समिति अन्य संस्थाओं जनजागरण मंच, युवा सेवा संघ व
यूथ सनातन के सहयोग से बड़े स्तर पर राजधानी दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र के
विभिन्न क्षेत्रों में गरीब मजदूरों को आवश्यक खाद्य सामग्री भी उपलब्ध
करा रही है। जन-जागरण मंंच के अध्यक्ष हरी शंकर का कहना है कि संस्था का
मानना है कि मानव जाति के ऊपर कोरोना के रुप में जो संकट आया हुआ है, ऐसे
में मानवता के नाते एकजुट होकर गरीब परिवारों की रक्षा बेहद जरुरी है।
उनका कहना है कि सरकार के दिशा-निर्देशों जिनमें सामाजिक दूरी महत्वपूर्ण
है, इसका भी पूरा पालन कराया जा रहा है। इस कार्य में संस्था के बम-बम
ठाकुर, सोनू, समीर, राम मौर्या, विनोद पाण्डेय, मौनी बाबा आदि जुटे हुए
हैं।
योग वेदांत समिति भी जरुरतमंदों को उपलब्ध करा रही है खाद्य सामग्री


https://t.me/dragon_money_mani/27