गुडग़ांव,
लॉकडाउन के चलते शिक्षा बाधित हो गई है। घरों
में रहकर ही
छात्र ऑनलाइन अपनी शिक्षा के कार्य को पूरा करने में लगे
हैं। इसी क्रम
में शारदा यूनिवर्सिटी भी अपने सभी पाठयक्रमों की निरंतर
ऑनलाइन कक्षा
चला रही है, ताकि छात्रों के अकादमिक हितों से समझौता न हो
और अध्ययन
की प्रक्रिया निरंतर जारी रहे। यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर
वाईके गुप्ता
का कहना है कि ऑनलाइन लर्निंग में भारी संभावनाएं हैं। विषम
परिस्थितियों
में यह प्रणाली अधिक कारगर साबित हुई है। अब समय आ गया है
कि विश्वविद्यालय
और शैक्षणिक संस्थान ऑनलाइन शिक्षा का उपयोग करें।
प्रवेश परीक्षा
भी ऑनलाइन कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि
लॉकडाउन का
प्रभाव छात्रों के भविष्य पर न पड़े। जो छात्र छात्रावासों
में रह रहे
हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के
सभी नियमों
का पालन कराया जा रहा है और उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं भी
उपलब्ध कराई
जा रही हैं।
Comment here