गुडग़ांव, अपने घरों में रहकर श्रमिक लॉकडाउन का पूरा
पालन कर रहे हैं, ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा जा सके। केंद्र व
प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा था कि जब तक लॉकडाउन
रहेगा, तब तक सभी श्रमिकों को उनकी प्रबंधन उन्हें पूरा वेतन देगी, लेकिन
कुछ प्रबंधनों ने इन श्रमिकों को मार्च महीने का पूरा वेतन न देकर सरकार
के आदेशों की धज्जियां उड़ाई हैं, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया
जाएगा। यह कहना है श्रमिक संगठन एटक के वरिष्ठ नेता अनिल पंवार का। उनका
कहना है कि कुछ प्रबंधन व उनकी एसोसिएशन अगले एक माह का वेतन भी श्रमिकों
को देने से मना करने लगी है, जोकि सरकार के आदेशों का उल्लंघन है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ प्रबंधनों ने तो मार्च माह का पूरा
वेतन भी श्रमिकों को नहीं दिया है। एटक मजदूरों को लॉकडाउन समय का पूरा
वेतन दिलवाने का हर लड़ाई लडऩे को तैयार है। मजदूरों के कारण ही उद्योग
आगे बढ़ते हैं। ऐसे में इस वैश्विक विपत्ति के समय प्रबंधन को भी मानवता
के आधार पर श्रमिकों का सहयोग करना चाहिए। उनका कहना है कि प्रदेश के
मुख्यमंत्री व श्रम मंत्री को भी इस बारे में अवगत कराया जा रहा है, ताकि
माहौल खराब होने से पूर्व ही इस समस्या का समाधान हो सके।
Comment here