गुडग़ांव, कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रदेशवासियों को
बचाने के लिए प्रदेश में ही नहीं, अपितु समूचे देश में लॉकडाउन की घोषणा
की हुई है। लोग घरों में ही रहकर कोरोना का सामना करने के लिए प्रयासरत
हैं। रबी की फसल पककर तैयार खड़ी है। ऐसे में फसल की कटाई करना बड़ा ही
मुश्किल प्रतीत हो रहा है। किसानों के पास फसल की कटाई के पर्याप्त साधन
भी नहीं हैं। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अधिवक्ता चौधरी संतोख
सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि किसानों को फसल कटाई के लिए
पर्याप्त साधन उपलब्ध कराए जाएं। उनका कहना है कि फसल पककर पूरी तरह से
तैयार है। यदि समय पर फसल की कटाई नहीं की गई तो फसल के नष्ट होने का
खतरा बढ़ जाता है। आज किसान संकट में हैं और उनके पास अपनी फसल की कटाई
के पर्याप्त साधन भी नहीं हैं। उन्हें मशीनें आदि उपलब्ध कराई जाए, ताकि
किसान अपनी फसल की कटाई कर सकें। क्योंकि प्रवासी श्रमिक कोरोना वायरस के
प्रकोप के चलते अपने प्रदेशों में जा चुके हैं और बचे हुए हैं वे लॉकडाउन
का पालन करते हुए अपने घरों में हैं। उन्होंने सरकार से यह आग्रह भी किया
है कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि किसानों की फसल का एक-एक दाना सरकार
खरीदने की व्यवस्था करेगी, ताकि अन्न का संकट पैदा न हो और देशवासियों को
पर्याप्त मात्रा में अनाज मिल सके।
Comment here