NCRअर्थव्यवस्थादेश

नियमित रुप से मैत्री कल्याण मंच करा रहा है लोगों को भोजन उपलब्ध

गुडग़ांव, जरुरतमंदों की सेवा के लिए कई संस्थाएं कार्य
कर रही हैं। सैक्टर 4 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर का संचालन करने वाली संस्था
मैत्री कल्याण मंच द्वारा भी नियमित रुप से मंदिर की रसोई में तैयार किया
गया भोजन जरुरतमंदों को पिछले 2 सप्ताह से उपलब्ध कराया जा रहा है।
संस्था के चेयरमैन एसएस दहिया का कहना है कि लॉकडाउन के चलते मंदिर पूरी
तरह से बंद हैं। क्षेत्र के लक्ष्मण विहार, सूरत नगर व इससे लगते
झुग्गी-झौंपड़ी क्षेत्रों में असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले
दिहाड़ीदार मजदूर रहते हैं। लॉकडाउन होने के कारण उनकी आय का कोई साधन
नहीं रहा है। इसलिए संस्था ऐसे लोगों को नियमित रुप से भोजन उपलब्ध करा
रही है, ताकि वे स्वस्थ रह सकें और इन प्रवासी श्रमिकों को किसी प्रकार
की समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस कार्य में क्षेत्र की थाना पुलिस
भी उन्हें पूरा सहयोग कर रही है।

Comment here