NCRअर्थव्यवस्थादेश

संस्थाओं को उपलब्ध कराई जा रही हैं हरी सब्जियां, ताकि कोई न रहे भूखा

गुडग़ांव, लॉकडाउन के चलते शहरवासी अपने घरों में ही
हैं। घरों में रहकर वे लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। ऐसे में दिहाड़ीदार
श्रमिकों व जरुरतमंदों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े,
जिला प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है। इस कार्य में कई सामाजिक व
स्वयंसेवी संस्थाएं भी प्रशासन को सहयोग कर रही हैं। फर्रुखनगर मार्किट
कमेटी के चेयरमैन विरेंद्र यादव भी इन संस्थाओं को हरी सब्जियां व खाद्य
पदार्थ भी उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि भोजन तैयार कर नियमित रुप से
जरुरतमंदों को वितरित किया जा सके। विरेंद्र यादव का कहना है कि
जरुरतमंदों की सहायता के लिए सामाजिक संस्थाएं सेवा भारती व नवकल्प
फाउण्डेशन जुटी हैं। इन संस्थाओं के अलावा अन्य संस्थाओं को भी वह
प्रतिदिन नियमित रुप से हरी सब्जियां व अन्य खाद्य पदार्थ भी उपलब्ध करा
रहे हैं। उनका यह सहयोग पिछले 2 सप्ताह से लगातार चल रहा है और आगे भी
जारी रहेगा। उन्होंने समृद्ध लोगों व संस्थाओं से भी आग्रह किया है कि वे
भी अपने स्तर पर जरुरतमंदों के कल्याण के लिए कार्य करें, ताकि कोई भूखा
न रहे।

Comment here