गुडग़ांव, कोरोना वायरस को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार
ने लॉकडाउन
की घोषणा की हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के
मुख्यमंत्री
मनोहरलाल भी समय-समय पर लॉकडाउन का पालन करने का आग्रह लोगों
से करते रहे
हैं। मुख्यमंत्री ने तो साधु-संतों व धर्म गुरुओं से भी
आग्रह किया
है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए वे भी अपना योगदान
दें। इसी क्रम
में बसई रोड स्थित पर्णकुटि आश्रम के अधिष्ठाता व
महाकालेश्वर
मंदिर के महंत विनीतगिरि महाराज ने देशवासियों से आग्रह किया
है कि इस वैश्विक
आपदा का सामना हिम्मत से करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने देश
में लॉकडाउन की घोषणा की हुई है ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क
में न आ सकें
और कोरोना के प्रकोप से बचे रहें। उनका कहना है कि सरकार व
जिला प्रशासन
के आदेशों का पूरा पालन करें, अपने घरों में ही रहें, ताकि
कोरोना के
प्रकोप से बचे रहें और कोरोना का सामना कर सकें। हालांकि
देशवासी लॉकडाउन
का पूरा पालन कर रहे हैं, लेकिन कुछ क्षेत्रों से समाचार
आ रहे हैं
कि लॉकडाउन के पालन में लापरवाही भी बरती जा रही है। ऐसे लोगों
से सख्ती से
निपटा जाना चाहिए, ताकि उनकी लापरवाही के कारण अन्य लोग
कोरोना की
चपेट में आने से बच सकें।
�� मानते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी
कार्यवाही
की जाए, ताकि अन्य लोगों को तो कोरोना वायरस के प्रकोप से
बचाया जा सके।
अक्सर देखने में आ रहा है कि सोहना-अलवर राजमार्ग व अन्य
क्षेत्रों
में भी लोग अपने वाहनों में सवार होकर निकल जाते हैं और बहाना
बनाते हैं
कि वे किसी बीमार को देखने जा रहे हैं या साथ में चलने वाला
व्यक्ति बीमार
है। पुलिस ऐसे वाहनों की जांच कर उनसे प्रमाण मांगती है तो
वे कुछ नहीं
दिखा पाते। ऐसे पुलिसकर्मी उनको वापिस घर भेज देते हैं। इस
प्रकार के
लोग पुलिसकर्मियों से अक्सर उलझते दिखाई देते हैं। अब
पुलिसकर्मियों
ने भी इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए लॉकडाउन का पालन न
Comment here