गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस से बचने के लिए सामाजिक
दूरी का पालन कराने का आग्रह जिला प्रशासन व कोरोना से लड़ाई लड़ रही
स्वयंसेवी संस्थाएं भी लोगों से करती आ रही हैं, ताकि वे कोरोना के
प्रकोप से बच सकें। सामाजिक दूरी रखने का आग्रह दुकानों से सामान खरीदते
हुए, भोजन प्राप्त करने व आवश्यक कार्यों से बाहर जाते समय सामाजिक दूरी
रखने का किया जा रहा है। इसी प्रकार श्रमिक बाहुल्य राजेंद्रा पार्क
क्षेत्र में भी सामाजिक दूरी बनाने का आग्रह क्षेत्र के समाजसेवियों
द्वारा किया जाता रहा है। क्षेत्र के समाजसेवी राजेश पटेल का कहना है कि
नगर निगम प्रशासन द्वारा क्षेत्र में पैक किए हुए भोजन का वितरण प्रतिदिन
किया जा रहा है। कुछ दिन भोजन उपलब्ध कराने में सामाजिक दूरी का पालन न
करने की बात सामने आई थी, लेकिन अब क्षेत्रवासियों को समझाया गया है कि
वे सामाजिक दूरी का पालन करें ताकि कोरोना के प्रकोप से बचा जा सके।
शुक्रवार को जो भोजन वितरित किया गया, उसमें भोजन प्राप्त करने वालों में
सामाजिक दूरी का बखूवी पालन किया। इससे प्रतीत होता है कि क्षेत्रवासियों
ने सामाजिक दूरी को गंभीरता से लिया है और वे इसका पूरी तरह से पालन कर
रहे हैं।
प्रमोद सैनी, नितिन वत्स, परमवीर, विपिन अहलावत, कार्तिक राव, घनु
अरोड़ा, कपिल गुप्ता, शेखर आदि का भी सहयोग रहा।
Comment here