NCRदेश

टे्रड यूनियन काउंसिल ने प्रशासन से की मांग श्रमिक पर हमला करने वालों के खिलाफ की जाए कार्यवाही

गुडग़ांव, आईएमटी मानेसर स्थित मारुति सुजूकी प्लांट में
कार्यरत एक श्रमिक पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला कर घायल कर देने के मामले
की जांच कर आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने के लिए ट्रेड
यूनियन ऑफ काउंसिल ने ईमेल के माध्यम से उपायुक्त व पुलिस आयुक्त को
शिकायत भेजी है। काउंसिल के सदस्य अनिल पंवार व कुलदीप जांघू का कहना है
कि भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि मारुति सुजूकी में कार्यरत श्रमिक
कृष्ण कुमार जो कि लॉकडाउन के दौरान मानेसर क्षेत्र में रह रहा है। गत
दिवस कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसके घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला कर
दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल भी हो गया है। ऐसे तत्वों के खिलाफ
सख्त कार्यवाही की जाए और हमलावरों पर जान से मारने के प्रयास का मामला
दर्ज कराकर श्रमिक को न्याय दिलाया जाए। शिकायत में कहा गया है कि
औद्योगिक क्षेत्रों गुरुग्राम, मानेसर, बिनौला, बावल आदि में बड़ी संख्या
में श्रमिक लॉकडाउन के दौरान निवास कर रहे हैं। इन श्रमिकों की सुरक्षा
भी प्रशासन करे और उन्हें भरपेट भोजन भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था
प्रशासन को करनी चाहिए। काउंसिल ने जिला प्रशासन से यह आग्रह भी किया है
कि प्रशासन उनकी सेवाएं वॉलिंटियर के रुप में लेना चाहता है तो वे इसके
लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि कोरोना वायरस के चलते स्वयं उपस्थित होकर
शिकायत नहीं दी जा रही है, इसलिए ईमेल के माध्यम से प्रशासन को शिकायत
भेजी गई है। शिकायत पर हस्ताक्षर करने वालों में काउंसिल के सुरेश गौड़,
सतबीर सिंह, अमित यादव, राम कुमार, जसपाल राणा, अजय कुमार, अजमेर सिंह,
राज कुमार आदि सदस्य शामिल हैं

Comment here