NCRदेशराज्य

भीमसेना भी उपलब्ध करा रही है जरुरतमंदों को भोजन

गुडग़ांव, अखिल भारतीय भीमसेना ने भी कोरोना वायरस के
चलते घरों में रहने वाले जरुरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की हुई है।
भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नबाव सतपाल तंवर का कहना है कि संस्था का
यही प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति इस दैवीय विपत्ति के कारण भूखा न सोए।
इसलिए संस्था के सदस्य घरों व झुग्गी-झौपडिय़ों से भी संपर्क कर भोजन की
व्यवस्था करा रहे हैं। उनके इन नेक कार्य में संस्था के सदस्य पूरा सहयोग
कर रहे हैं। संस्था भोजन उपलब्ध कराने के लिए सामाजिक दूरी का पालन भी
करा रही है। उनका कहना है कि संस्था का यही प्रयास है कि भोजन उपलब्ध
कराने का कार्य सुचारु रुप से चलता रहे। ��भी
पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो सकें हैं। स्कूल कॉलेजों में परीक्षाएं और फिर
दाखिले के लिए आपाधापी मच जाएगी। इसलिए लॉकडाउन के दौरान समय का सदुपयोग
करने के लिए फाउण्डेशन ने बैठे-बैठे छात्रों के मार्गदर्शन की प्रक्रिया
शुरु की है। फाउण्डेशन से मोबाइल पर संपर्क कर छात्र अपने पढ़ाई को लेकर
अपने कैरियर से संबंधित सभी पहलुओं की जानकारी संस्था से प्राप्त कर सकते
हैं। छात्रों की समस्या का समाधान मोबाइल व उनकी ईमेल से प्राप्त संदेशों
से भी किया जा रहा है।

Comment here